नई दिल्ली. स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट कप्तानी युग का भी विजयी आगाज हुआ है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच (IND vs SL 1st Test) में तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से हरा दिया. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 175 रन बनाने के बाद गेंद से भी बेहतरीन खेल दिखाया और कुल 9 विकेट लिए.
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित की. इसके बाद श्रीलंकाई टीम की पहली पारी मात्र 174 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा. मेहमान टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 178 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने अर्धशतक जड़ा और वह 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 81 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके लगाए. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा पेसर मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए.
रोहित शर्मा ने वनडे और टी20 के बाद टेस्ट कप्तानी में भी जीत से आगाज किया. विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज खेलने उतरी और श्रीलंका को तीसरे ही दिन हार झेलनी पड़ी.
रवींद्र जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया और फिर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम ने तीसरे दिन श्रीलंका को 174 रन पर समेट दिया जिससे उसे पहली पारी में 400 रन की बढ़त मिली.
श्रीलंका ने शनिवार के अपने पहली पारी के स्कोर 4 विकेट पर 108 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम इसमें कुल 66 रन ही जोड़ पाई और बाकी 6 विकेट गंवा दिए. पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जबकि चरित असालंका ने 29 रन की पारी खेली. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 41 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Mohali, Ravichandran ashwin, Ravindra jadeja, Rohit sharma