नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज (गुरुवार) लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने हाल में वेस्टइंडीज को अपने घर में वनडे और टी20 सीरीज में हराया था. मेजबान भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को वनडे और टी20 में एक समान 3-0 से रौंदा था. अब रोहित एंड कंपनी की नजरें श्रीलंका को भी सीरीज में मात देने की होगी. इस सीरीज से पहले भारत को तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar), बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में तगड़ा झटका लगा है, दोनों खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पहले टी20 मैच में लखनऊ में दिन का तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुवार को धूप खिली रहेगी, और हल्की हवा चलने की उम्मीद है. 2-4 प्रतिशत बारिश की संभावना है, यानी ना के बराबर है.
यह भी पढ़ें:IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 का रिजल्ट टॉस से होगा तय! ऐसा है मैदान का रिकॉर्ड
इकाना पिच रिपोर्ट
बीसीसीआई (BCCI) ने इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबले के लिए दो तरह की पिचें तैयार कराई है. लाल और काली मिट्टी वाली पिचें बनाई गई है. अब भारतीय बोर्ड को तय करना है कि किस तरह की पिच पर वह इस मुकाबले को खेलना चाहता है. काली मिट्टी वाली पिच स्पिनर्स के मददगार होगी जबकि लाल मिट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होगी. आमतौर पर, अटल बिहार बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्पिनर्स का बोलबाला देखा गया है. इस मुकाबले में ओस की भूमिका भरी अहम रहेगी.
इकाना ग्राउंड का रिकॉर्ड
इस मैदान पर कुल 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 मैच जीती है जबकि चेज करने वाली टीम को 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. यहां औसत टोटल की बात करें तो 151 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर रहा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का औसत स्कोर 128 रन है. भारत ने इस ग्राउंड पर सर्वाधिक टोटल 195 रन का खड़ा किया है, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर बनाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Indian cricket, Rohit sharma, Team india, Weather forecast