नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया लखनऊ भी पहुंच गई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को डबल झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का मेहमान श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में शानदार रिकॉर्ड है. भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अभी तक श्रीलंका से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत ने अपने घर में श्रीलंका से आखिरी बार टी20 सीरीज साल 2020 में खेली थी. तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से विजयी रही थी.
-
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा.
-
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच कहां होगा?
-
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
-
भारत और श्रीलंका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.
श्रीलंका टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, धनुष्का गुणातिलका, वानेंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, आशियान डेनियल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |