भारत ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से शिकस्त दी है। जीत के लिए मिले 200 रनों के जबाव में श्रीलंका की टीम 137/6 रन ही बना सकी। टीम के लिए असलंका ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्व कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस पहले भारत ने 2 विकेट खोकर 199 रन बनाया था। टीम के तरफ से किशन ने 89 और अय्यर ने नाबाद 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज का घरेलू T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ अपने विजयी रथ को जारी रखना चाहेगी। इस सीरीज में भारत विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों के बिना ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना करेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (W), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (W), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (C), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा।