Sunday, February 27, 2022
HomeखेलIND vs SL: सूर्यकुमार यादव लखनऊ पहुंचने के बाद श्रीलंका के खिलाफ...

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव लखनऊ पहुंचने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर- रिपोर्ट


नई दिल्‍ली. सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय बल्‍लेबाज  सूर्यकुमार के बाहर होने से रोहित शर्मा की टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है. इससे पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी इस सीरीज से बाहर हो गए. चाहर को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ में होगा. पहले मैच के लिए टीम इंडिया लखनऊ भी पहुंच गई है. सूर्यकुमार यादव भी लखनऊ पहुंच गए थे.

उन्‍हें मंगलवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी देखा गया था, मगर क्रिकबज की खबर के अनुसार 31 साल के बल्‍लेबाज के हाथ में हेयरलाइन फ्रेक्‍चर है और उन्‍हें सीमित ओवर की सीरीज के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है.  हालांकि यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि सूर्यकुमार यादव को कब और कहां पर चोट लगी, मगर माना जा रहा है कि 20 फरवरी को ईडन गार्डंस में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग करते हुए उन्‍हें चोट आई.

 प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे सूर्यकुमार यादव
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले दीप‍क चाहर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में चाहर को चोट लगी थी.

VIDEO: मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं … श्रीलंका के खिलाफ T20 के लिए ‘नवाबों के शहर’ पहुंची टीम इंडिया

वीरेंद्र सहवाग की साहा को सलाह, ‘दूसरों को बचाने की खातिर गहरी सांस ले और नाम बोल डाल’

चाहर कैरेबियाई ओपनर्स को पवेलियन भेजने के बाद 1.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. चाहर टीम के साथ लखनऊ भी नहीं गए हैं. उन्‍हें ठीक होने में करीब 5 से 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है. ऐसे में उनके आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में हिस्सा लेने पर भी संशय है.

Tags: Deepak chahar, India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

दिमाग को हिला देने वाले 20 Most Amazing Facts In Hindi Random Facts RTS EP 146