धर्मशाला. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लगातार दूसरे मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka) के एक मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 44 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने मुकाबला 7 विकेट से जीता. मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन टीम ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया और 17 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अंतिम मुकाबला कल खेला जाएगा. इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
श्रेयस अय्यर दूसरे टी20 मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे तब स्कोर 2 विकेट पर 44 रन था. लेकिन नंबर-3 पर उतरे अय्यर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. नंबर-3 पाेजीशन की इसलिए अधिक बात होती है क्योंकि यहां विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हैं. लेकिन अय्यर ने लगातार 2 मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन टीम के लिहाज से यह अच्छी बात है. अय्यर इस प्रदर्शन को आईपीएल 2022 में भी बरकरार रखना चाहेंगे. उन्हें केकेआर (KKR) ने अपना नया कप्तान बनया है.
श्रीलंका के खिलाफ आउट ही नहीं हुए
श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 168 का रहा. 6 चौका और 4 छक्का लगाया. उन्होंने 48 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भी अय्यर ने आक्रामक पारी खेली थी. वे 28 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. स्ट्राइक रेट 204 का रहा था. 5 चौका और 2 छक्का लगाया. यानी श्रीलंका के गेंदबाज मौजूदा सीरीज में उन्हें आउट नहीं कर सके हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 में नंबर-3 पर उतरे अय्यर ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए थे. 4 चौके लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: MS Dhoni आईपीएल से पहले नए लुक में आए नजर, मूंछ कर देगी हैरान, Video
टी20 करियर का बेस्ट स्कोर बनाया
टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें तो नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर ने 7 पारियों में 53 की औसत से 267 रन बनाए हैं. नाबाद 74 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 143 का रहा है. 2 अर्धशतक लगाया है. उनके ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 31 पारियों में 33 की औसत से 736 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 74 रन बेस्ट स्कोर है. स्ट्राइक रेट 140 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Rohit sharma, Shreyas iyer, Sri lanka, Team india