Tuesday, March 1, 2022
HomeखेलIND vs SL : विराट कोहली से पहले भारत के इन खिलाड़ियों...

IND vs SL : विराट कोहली से पहले भारत के इन खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट मैच


Image Source : GETTY IMAGES
Virat Kohli

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट चार मार्च से मोहाली में होगा
  • पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का ये 100 मैच होगा
  • विराट कोहली से पहले अभी तक चुनिंद खिलाड़ी ही 100 टेस्ट खेले हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आने वाली चार तारीख बहुत खास होने वाली है। चार मार्च से भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये मैच विराट कोहली के टेस्ट करियर के लिहाज से काफी अहम है। मोहाली में होने वाला ये टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा। किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। भारत के लिए कुछ ​गिने चुने खिलाड़ी ही 100 टेस्ट खेल पाए हैं। 

सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं भारत के लिए स​बसे ज्यादा 200 टेस्ट

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की बात करें तो वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट कै भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत का और कोई भी दिग्गज 200 टेस्ट नहीं खेल पाया। इस मामले में दूसरा नंबर राहुल द्रविड़ का है, जिनके नाम 163 टेस्ट मैच हैं। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट खेले हैं। अनिल कुंबले ने भी 132 और कपिल देव ने 131 टेस्ट भारत के लिए खेले हैं। सुनील गावस्कर के नाम 125 टेस्ट और दिलीप वेंगसरकर के नाम 116 टेस्ट हैं। सौरव गांगुली ने 113 और ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट खेले हैं। वहीं हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग के नाम 103 टेस्ट खेलने का कीर्तिमान दर्ज है। अब विराट कोहली 99 टेस्ट खेल चुके हैं और मोहाली टेस्ट में चार मार्च को वे जैसे ही मैदान में उतरेंगे ये उनका 100 टेस्ट हो जाएगा। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन 99 टेस्ट पर ही अटके, पुजारा भी 95 पर फंसे
किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वे भारत के लिए क्रिकेट खेले, लेकिन कुछ ही का ये सपना पूरा हो पाता है, वहीं कुछ चुनिंदा और खास खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो 100 टेस्ट अपने देश के लिए खेल पाते हैं। खास बात ये है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 99 टेस्ट खेलकर ही रह गए थे, वे अपना 100 टेस्ट खेल ही नहीं पाए। वहीं अभी की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा अब तक 95 टेस्ट खेल चुके हैं। श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है, न जाने वे अब टेस्ट में वापसी कर अपने 100 टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर : 200
राहुल द्रविड़ : 163
वीवीएस लक्ष्मण : 134
अनिल कुंबले : 132
कपिल देव : 131
सुनील गावस्कर : 125
दिलीप वेंगसरकर : 116
सौरव गांगुली : 113
ईशांत शर्मा : 105
हरभजन सिंह : 103
वीरेंद्र सहवाग : 103
विराट कोहली: 99





Source link

  • Tags
  • 100 Indian players who played Tests
  • 100 Tests before Virat Kohli
  • 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
  • 100th Test of Virat Kohli
  • Cricket Hindi News
  • india vs sri lanka
  • India Vs Sri Lanka Mohali Test
  • India Vs Sri Lanka Series
  • india vs sri lanka test
  • most test played for india
  • Players who played 100 Tests for India
  • virat kohli
  • भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
  • भारत बनाम श्रीलंका
  • भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज
  • विराट कोहली का 100 वां टेस्ट
  • विराट कोहली से पहले 100 टेस्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular