नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट (India vs Sri Lanka) 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी खबर आ रही है. कोरोना के कम होने के बीच कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने 100 फीसदी फैंस को आने की अनुमति दे दी है. शुक्रवार से फैंस टिकट ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. इसकी कीमत 100 रुपए से लेकर 1250 रुपए तक रखी गई है. स्टेडियम की क्षमता 40 हजार है. यानी पिंक बॉल टेस्ट देखने बड़ी संख्या में फैंस आ सकते हैं.
बेंगलुरु में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट है. यह घर में खेला जाना वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट है. इससे पहले खेले गए दोनों डे-नाइट टेस्ट भारतीय टीम ने जीते हैं. यानी टीम का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. श्रीलंका टीम का रिकॉर्ड भारत में अच्छा नहीं रहा है. टीम आज तक यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर जीतना चाहेगी. टीम इंडिया यदि दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के टेबल में एक पायदान ऊपर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान को दिया झटका, रावलपिंडी की पिच पर उठा दिए सवाल, लग सकता है बैन!
टीम इंडिया कर सकती है एक बदलाव
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकती है. जयंत यादव पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. पिंक बॉल से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है. ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. बतौर स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है. दोनों ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: BCCI, Pink Ball Test, Rohit sharma, Sri lanka, Team india