नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का विजय क्रम जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने रविवार को श्रीलंका को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले (IND vs SL 3rd T20I) में 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. भारत ने 147 रन का लक्ष्य 19 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 45 गेंदों पर 73 रन बनाए और नाबाद लौटे. मैच के बाद रोहित ने कहा कि टीम में मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है और वह तमाम कमियों को भरना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग-XI में 4 बदलाव किए. वहीं, शुरुआती टी20 मैच के लिए भी 6 बदलाव किए गए थे. तीसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, पेसर मोहम्मद सिराज और आवेश खान को टीम इंडिया में शामिल किया गया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन किया और 73 रन बनाकर नाबाद लौटे. अय्यर ने 45 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 22 रन बनाए. अय्यर ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा.
इसे भी देखें, श्रेयस अय्यर ने लगाई लगातार 3 फिफ्टी, अकेले ही 200 से अधिक रन बना डाले
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘यह एक पैटर्न है. हमने बहुत अच्छा खेला. सीरीज से काफी सकारात्मक बातें सामने आईं. हम यह समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है. उन सभी खिलाड़ियों को मौके देना अच्छा है. खिलाड़ियों को यह बताना सबसे अहम है कि टीम में अपनी पॉजिशन के बारे में चिंता ना करें.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पास जो भी कमी है, उसे भरना चाहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’ श्रीलंका के खिलाफ अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसे लेकर रोहित ने कहा, ‘एक बड़ी चुनौती होने जा रही है, लेकिन लोगों को फॉर्म में रखना हमेशा अच्छा होता है. मोहाली पहुंचने के बाद हम टेस्ट के बारे में सोचना शुरू करेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Indian cricket, Rohit sharma