Saturday, November 6, 2021
HomeखेलIND vs SCO: हम 120-130 सोच रहे थे लेकिन अच्छा हुआ वे...

IND vs SCO: हम 120-130 सोच रहे थे लेकिन अच्छा हुआ वे 100 रन भी नहीं बना सके- कोहली


Image Source : GETTY
Virat Kohli, Ravindra Jadeja and Rishabh Pant

केएल राहुल (50) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.3 ओवरों में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारत के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और राहुल ने 30 गेंदों में 70 रनों की एक बार फिर बेहतरीन साझेदारी की।

रविंद्र जडेजा ने चार ओवर के अपने स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जडेजा ने मैच के बाद कहा, “इस पिच पर गेंदबाजी करने में मजा आया, कई गेंद टर्न कर रही थी। पहला विकेट खास था। जब भी आप टर्निंग बॉल पर बल्लेबाज को आउट करते हैं, तो यह खास होता है। हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता। टी20 में हमें इस तरह खेलना होगा।”

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद खुशी जताई और कहा, “यह बहुत अच्छा प्रदर्शन था। पिछले मैच की तरह हमने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमने समझा कि टॉस कितना अहम है, हम टॉस जीते और आगे बढ़ते गए। हम 120 या 130 के करीब सोच रहे थे, लेकिन यह तो अच्छा हुआ कि स्कॉटलैंड 100 रनों तक भी नहीं पहुंची। हमारे दिमाग में नेट रन रेट था और हम उसी के मुताबिक चले। जहां तक हमने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की थी, वहां पर हमने पावरप्ले में अच्छा खेला, हम बस अच्छी गेंदबाजी करके चाहते थे कि बल्लेबाज अपना काम करें। शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, यही नहीं पूरी टीम के गेंदबाजों ने भी। जहां तक मेरे जन्मदिन की बात है तो मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरी टीम मेरे साथ है, तो बिल्कुल यही मेरे लिए अहम है।”

IND vs SCO: जडेजा की फिरकी में फंसा स्कॉटलैंड, एक ओवर में दो विकेट झटक कर मचाया धमाल Watch VIDEO

करारी शिकस्त झेल कर स्कॉटलैंड के कप्तान कोएट्जर ने कहा, “आज एक कठिन दिन था, भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया गया। लेकिन हम इस तरह के मैचों से सीखने का प्रयास करेंगे। मार्क वॉट के पास कौशल है। उन्हें यहां अन्य स्पिनरों से सीखते हुए देखकर अच्छा लगा और इसलिए ये टूर्नामेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।”





Source link

Previous articleSolve the Mystery Challenge of 1000 Keys by Multi DO Challenge
Next articleEyesight growth Tips: आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले ये हैं 4 उपाय, जानिए जबरदस्त फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

NOOB vs PRO vs HACKER | In Limo Runner | With Oggy And Jack | Rock Indian Gamer |

Travel 100 Years Back Through Ancient Painting

The Unexplained Videos Of A Man Who Claims He Is In 2027