Saturday, November 6, 2021
HomeखेलIND vs SCO: केएल राहुल ने युवराज सिंह के बाद किया ये...

IND vs SCO: केएल राहुल ने युवराज सिंह के बाद किया ये कारनामा, जसप्रीत बुमराह T20I में बनें भारत के सबसे सफल गेंदबाज


Image Source : AP
KL Rahul Fastest Fifty In T20I Yuvraj Singh Jasprit Bumrah Most T20I Wicket For India IND Beat Sco 81 Ball Remaining 

भारत ने स्कॉटलैंड पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर सेमाफाइनल में पहुंचने की अपनी राह को थोड़ा और आसान बना लिया है। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 86 रनों का लक्ष्य रखा था। केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक और रोहित शर्मा की 30 रनों की पारी के दम पर भारत ने इस लक्ष्य को 6.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट 1.62 का हो गया है जो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर है। अगर 7 नवंबर को अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर बढ़ जाएंगे।

स्कॉटलैंड पर इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया और उनके खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं-

युवराज सिंह के बाद केएल राहुल ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक

स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 18 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह T20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। इस वर्ल्ड कप में केएल राहुल के नाम 140 रन हो गए हैं और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

केएल राहुल बनें टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय

इस तूफानी पारी के दम पर केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए लगातार दो अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। केएल राहुल ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए इससे पहले युवराज सिंह और विराट कोहली लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। विराट कोहली ने यह कारनामा अपने करियर के दौरान दो बार किया है।

बुमराह बनें टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिये इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं। उन्होंने मार्क वाट को 18वें ओवर में आउट करके यह श्रेय हासिल किया। इससे पहले भारत के लिये सर्वाधिक टी20 विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था जिन्होंने 49 मैचों में 63 विकेट लिये हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 और रविंद्र जडेजा के 54 मैचों में 43 विकेट हैं।

भारत ने गेंदों के मामले में दर्ज की T20I में अपनी सबसे बड़ी जीत

भारत ने स्कॉटलैंड को इस मुकाबले में 81 गेंदें शेष रहते मात दी है। यह T20I में भारत की सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले भारत ने 2016 में यूएई को 59 गेंदें शेष रहते मात दी थी। बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिन्होंने 2014 में नीदरलैंड को 90 गेंदें शेष रहते मात दी थी।





Source link

Previous articleEyesight growth Tips: आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले ये हैं 4 उपाय, जानिए जबरदस्त फायदे
Next articleBhai Dooj 2021: भाई दूज के दिन बहनें राशिनुसार खिलाएं भाइयों को मिठाई, उपहार स्वरूप दें ये चीजें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

🌙 KAL RAAT WO KYA SOCH RAHE THE? HINDI TAROT READING 🦋 TIMELESS 🦋

हिल स्टेशन पर नहीं Space Station पर मनाइएगा छुट्टियां, जानिए कैसे