Monday, April 25, 2022
HomeखेलIND vs SA : T20 सीरीज में नहीं होगा बायो बबल, जानिए...

IND vs SA : T20 सीरीज में नहीं होगा बायो बबल, जानिए अपडेट


Image Source : PTI
Team India

Highlights

  • आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आएगी भारत दौरे पर
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे पांच टी20 मैच
  • बीसीसीआई की ओर से इस सीरीज का पूरा शेड्यूल हो चुका है जारी

 

आईपीएल 2022 में अभी करीब एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बचा हुआ है। लेकिन बीसीसीआई ने अगली सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के बाद ​दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई  की ओर से इसके लिए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि हो सकता है कि बीसीसीआई इस सीरीज में बायो बबल को खत्म कर दे। हालांकि इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। 

क्रिकेटरों की मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिए बीसीसीआई के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की आगामी सीरीज से बायो बबल का इस्तेमाल नहीं करने की पूरी संभावना है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बायो बबल क्रिकेटरों के जीवन का अहम हिस्सा बन गए थे और लगभग सारी सीरीज बायो बबल में हुई जिनमें कड़े नियमों को लागू किया गया। टी20 सीरीज के मुकाबले नौ से 19 जून के बीच दिल्ली, कटक, विजाग, राजकोट और बेंगलुरू में खेले जाने हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल बायो बबल में खेली जा रही है। 

आईपीएल 29 मई को खत्म होगा और बीसीसीआई नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी लीग खत्म होने के बाद एक बार फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनें। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अगर सब कुछ सही रहा और चीजें अभी की तरह नियंत्रण में रहीं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल और कड़ा क्वारंटीन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम आयरलैंड और इंग्लैंड जाएंगे और इन देशों में भी कोई बायो बबल नहीं होगा। बोर्ड को पता है कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जीवन लंबे समय तक व्यावहारिक नहीं है क्योंकि इससे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। अधिकारी ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को समय समय पर ब्रेक मिला है लेकिन अगर बड़ी तस्वीर देखें तो एक के बाद एक सीरीज और अब दो महीने आईपीएल के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा होना खिलाड़ियों के लिए काफी थकाऊ है।  

ब्रिटेन में अभी किसी भी खेल के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं है और इसलिए उम्मीद है कि भारतीय टीम को भी वहां बायो बबल का हिस्सा नहीं बनना होगा। भारतीय टीम को ब्रिटेन में तीन हफ्ते में एक टेस्ट और सीमित ओवरों के छह मुकाबले खेलने हैं। हालांकि माना जा रहा है कि खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि टीम में कोई पॉजिटिव मामला नहीं हो। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली, लोकेश राहुल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, स्पिनर रविंद्र जडेजा के काम के बोझ के प्रबंधन के लिए प्रभावी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिससे कि ब्रिटेन रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके। सूत्र ने कहा कि नौ से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 मुकाबले होंगे। बेशक सभी खिलाड़ी सभी मैच नहीं खेलेंगे। किसी को पूर्ण आराम दिया जा सकता है और किसी को कुछ मैच खेलने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा ​कि अगर इन खिलाड़ियों को नियंत्रित ब्रेक नहीं दिया गया तो इनको नुकसान ही होगा। लेकिन बेशक ब्रेक के बारे में चयनकर्ता मुख्य कोच (राहुल द्रविड़) के साथ बात करके फैसला करेंगे। यह देखना होगा कि हार्दिक पंड्या को आईपीएल के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है या फिर उन्हें सीधे आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जाता है। 

(bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • BCCI
  • bio-bubble
  • Cricket Hindi News
  • india vs south Africa
  • India Vs South Africa Schedule
  • India Vs South Africa Series
  • India Vs South Africa Series Updates
  • India Vs South Africa T20 Series
  • Rohit Sharma
  • बायो बबल
  • बीसीसीआई
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • रोहित शर्मा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular