नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में कोहली की कोशिश इतिहास रचने की होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नियुक्त उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि साउथ अफ्रीका में लय तय करने के लिये अच्छी शुरुआत की जरूरत है, जहां उन्होंने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
राहुल ने संकेत दिया है कि टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 गेंदबाजों की रणनीति को बरकरार रखेगी.दोनों टीमों के बीच पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा.
-
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
-
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कहां होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा
-
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
-
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.
Ashes 2021-22: दो हार के बाद इंग्लैंड की टीम में भारी फेरबदल, बेयरस्टो को मौका, ब्रॉड-पोप बाहर
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली, प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम: डीन एल्गर, टेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एरवी, हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुलडर, एनरिक नॉर्किया, पीटरसन, रासी वान दर दुसान, काइल वेरेन, मार्को, ग्लेनटन स्टुरमैन, सुब्रेयन, सिसांडा मग्ला, डुआने ओलिवर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |