Thursday, January 20, 2022
HomeखेलIND vs SA: 5 मैच में 4 शतक, फिर भी पहले वनडे...

IND vs SA: 5 मैच में 4 शतक, फिर भी पहले वनडे से बाहर! 56 रन बनाने वाले बल्लेबाज काे मौका


पार्ल. भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मंगलवार को संकेत दिए कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. तीन मैचों की इस सीरीज (India vs South Africa) के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है. टीम को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद से ऑलराउंडर की कमी खल रही है. इसी के साथ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अभी इंतजार करना पड़ सकता है.

केएल राहुल ने कहा, ‘पिछले 2 वर्षों में हार्दिक के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाजी का विकल्प टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है और अब टीम मैनेजमेंट वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है.’ उन्होंने कहा कि वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले दिनों विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के 5 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 4 शतक जड़ा था. उन्हाेंने 600 से अधिक रन बनाए थे. वहीं शिखर धवन 5 मैच में सिर्फ 56 रन बना सके थे. दोनों खिलाड़ी ओपनर्स के तौर पर खेलते हैं.

धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें

उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा टीम के लिए अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चाहते थे, क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता. यह वेंकटेश के लिए शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहा था.’ राहुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि अनुभवी शिखर धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें. उन्होंने कहा, ‘वह सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है. वह यहां आकर अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. मैं स्वयं शिखर को वनडे में खेलते हुए और गेंदबाजों पर हावी होते हुए देखने का लुत्फ उठाता रहा हूं. मैं चाहता हूं कि वही करें जैसा वह करते रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: Legends League Cricket 2022: वीरेंद्र सहवाग बने कप्तान, फिर शोएब अख्तर की गेंदों पर लगेंगे छक्के

केएल राहुल पहले 2 मैचों के लिए दोनों स्पिनरों आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम में रखने के पक्षधर हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास शानदार स्पिनर हैं और अश्विन ने वनडे टीम में वापसी की है. हम सभी उनकी क्षमताओं से अच्छी तरह अवगत हैं. चहल पिछले कई वर्षों से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में ये दोनों हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे.’

Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Ruturaj gaikwad, Shikhar dhawan, Team india, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Oggy and The Cockroaches | Oggy mar gya | Oggy Cartoon in Hindi | Oggy Vs Jack Part 2 #oggy#jack

अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं इस मूलांक के लोग, आर्थिक स्थिति होती है अच्छी