Monday, January 24, 2022
HomeखेलIND vs SA 3rd ODI HIGHLIGHTS: 283 पर सिमटी टीम इंडिया, साउथ...

IND vs SA 3rd ODI HIGHLIGHTS: 283 पर सिमटी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने आखिरी वनडे 4 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की



  • 10:22 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    283 पर सिमटी टीम इंडिया

    युजवेंद्र चहल के विकेट के साथ भारतीय पारी 283 रनों पर समिट गई। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 4 रनों से जीतते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया।






  • 10:18 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    6 गेंदों पर 6 रन की जरूरत

    फेहलुकवायो ने 49वें ओवर से मात्र 2 रन दिए। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 6 रन की जरूरत है। यह ओवर प्रिटोरियस करेंगे।






  • 10:13 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    12 गेंदों पर 8 रन की जरूरत

    लुंगी एनगिडी ने शानदार 48वां ओवर डाला। दीपक चाहर के विकेट के साथ उन्होंने इस ओवर से मात्र दो ही रन दिए। भारत को अब जीत के लिए 8 रनों की जरूरत है।






  • 10:07 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    दीपक चाहर ने जड़ा अर्धशतक

    दीपक चाहर ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और वह इस समय काफी अहम पारी खेल रहे हैं। वहीं बुमराह भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं।






  • 10:00 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    दीपक चाहर ने लगाए बैक टू बैक दो चौके

    दीपक चाहर ने 46वें ओवर में लुंगी एनगिडी की आखिरी दो गेंदों पर बैक टू बैक चौके लगाए। इस ओवर से भारत ने कुल 14 रन बटोरे। आखिरी 24 गेंदों पर टीम इंडिया को 21 रनों की जरूरत है।






  • 9:53 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    45वें ओवर से आए 6 रन

    दीपक चाहर ने मगाला के ओवर में एक चौका लगाया और भारत ने इस ओवर से कुल 6 रन बटोरे। आखिरी 5 ओवर में टीम इंडिया को अब 35 रनों की दरकार है।






  • 9:48 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    6 ओवर में 41 रनों की जरूरत

    दीपक चाहर ने प्रिटोरियस के ओवर से 16 रन बटोर कर एक बार फिर जीत की उम्मीद जगाई है। भारत को आखिरी 36 गेंदों पर 41 रनों की जरूरत है। चाहर 20 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।






  • 9:38 PM (IST)
    Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    223 के स्कोर पर भारत को लगा सातवां झटका। जयंत यादव 2 रन बनाकर हुए आउट






  • 9:26 PM (IST)
    Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    भारत को लगा बड़ा झटका। सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर हुए आउट






  • 9:12 PM (IST)
    Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    195 के स्कोर पर भारत को लगा पांचवां झटका। अय्यर 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन






  • 9:02 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    35 ओवर के बाद भारत 180/4

    श्रेयस अय्यर ने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्वॉइंट के बगल से शानदार चौका लगाया। अय्यर इसी के साथ 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।






  • 8:46 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    विराट कोहली 65 रन बनाकर हुए आउट

    32वें ओवर में केशव माहाराज की चौथी गेंद पर कोहली 65 रन बनाकर आउट हुए। गेंद थोड़ा फंस कर कोहली के बैट पर आई और बल्ले का ऊपर किनारा लेकर हवा में उछल गई, बवुमा ने आसान सा कैच पकड़कर कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं।






  • 8:39 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    भारत के 150 रन हुए पूरे

    30 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। क्रिज पर विराट कोहली 64 और श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत को आखिरी 20 ओवर में 136 रनों की दरकार है।






  • 8:24 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    विराट कोहली का अर्धशतक

    विराट कोहली ने 63 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। यह कोहली के वनडे करियर का 64वां और सीरीज का दूसरा अर्धशतक है। 






  • 8:16 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    पंत पहली गेंद पर आउट

    धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। पंत के द्वारा एक बार फिर लापरवाह बल्लेबाजी देखने को मिली।






  • 8:11 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    धवन लौटे पवेलियन

    23वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में धवन गेंद को हवा में मार बैठे और विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक ने शानदार कैच पकड़ उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। फेहलुकवायो की यह पहली सफलता है, धवन 61 रन बनाकर आउट हुए।






  • 8:02 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    20 ओवर के बाद भारत 107/1

    कोहली और धवन के बीच 89 रनों की साझेदारी हो गई है और पहले विकेट के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है। कोहली 38 और धवन 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।






  • 7:53 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    धवन ने जड़ा 35वां अर्धशतक

    शिखर धवन ने 58 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। यह वनडे क्रिकेट में उनका 35वां और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में दूसरा अर्धशतक है।






  • 7:40 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    15 ओवर के बाद भारत 75/1

    राहुल का विकेट गिरने के बाद कोहली और धवन ने भारतीय पारी को संभाला है। कोहली 22 और धवन 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 






  • 7:34 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    कोहली-धवन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

    शिखर धवन ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की दिशा में चार रन बटोरे। धवन इसी के साथ 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, वहीं कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई है।






  • 7:18 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    भारत के 50 रन पूरे

    पहले 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। कोहली 12 और धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए अभी भी 238 रनों की दरकार है।






  • 7:07 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    धवन ने लगाया पारी का पहला छक्का

    8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने कदमों का शानदार इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में प्रिटोरियस को शानदार छक्का लगाया। यह भारतीय पारी का पहला छक्का। धवन इसी के साथ 18 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।






  • 6:54 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    राहुल लौटे पवेलियन

    5वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय कप्तान केएल राहुल स्लिप में अपना कैच थमा बैठे और लुंगी एनगिडी ने उन्हें 9 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत को लगा पहला झटका। 






  • 6:52 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    शिखर धवन ने भी खोले अपने हाथ

    शिखर धवन पिछली कुछ गेंदों पर ताबड़तोड़ लगाने का प्रयास कर रहे है और वह चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सफल भी हुए। उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया।






  • 6:41 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    राहुल ने पहले ओवर में लगाए दो चौके

    भारती की शानदार शुरुआत, केएल राहुल ने लुंगी एनगिडी के पहले ही ओवर में दो चौके लगाते हुए कुल 8 रन बटोरे।






  • 6:36 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा भारत

    कप्तान केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतर चुके हैं।






  • 6:19 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    ODI में सर्वाधिक कैच (नॉन WK द्वारा)

    218 – एम जयवर्धने
    160 – रिकी पोंटिंग
    156 – एम अजहरुद्दीन
    140 – सचिन तेंदुलकर
    139 – रॉस टेलर
    134 – विराट कोहली*
    133 – स्टीफन फ्लेमिंग






  • 6:05 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य

    प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर स.अफ्रीका की पारी को 287 रनों पर समेट दिया है। भारत को आखिरी वनडे मैच जीतने के लिए अब 288 रनों की दरकार है।






  • 5:59 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    बुमराह को मिली दूसरी सफलता

    बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में महाराज को आउट कर मेजबान टीम को 8वां झटका दिया। यह बुमराह का इस पारी में दूसरा विकेट हैं। 49 ओवर के बाद स.अफ्रीका 283/8






  • 5:51 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई 7वीं सफलता

    तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रिटोरियस को 20 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई है। अब क्रीज पर मिलर का साथ देने केशव महाराज आए हैं।






  • 5:38 PM (IST)
    Posted by Lokesh Khera

    45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 257/6

    आखिरी 5 ओवर में मेजबानों की नजरें स्कोर को 300 के पार पहुंचाने पर होगी। मिलर 21 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर स.अफ्रीका को 300 का आंकड़ा पार करना है तो मिलर का अंत तक टिके रहना जरूरी है।






Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular