नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया. टीम इंडिया 1-0 से आगे है और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वांडरर्स के मैदान पर ही इतिहास रचना चाहेंगे. इस मैदान पर भारत आज तक नहीं हारा है.
25 साल पहले राहुल द्रविड़ ने ठोका था शतक
वांडरर्स के मैदान पर भारत ने पहली बार 1992 में टेस्ट मैच खेला था. सचिन तेंदुलकर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत यह मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहा. सचिन ने 270 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 111 रन बनाए थे. दूसरी बार भारत का सामना अफ्रीकी टीम से 1997 में हुआ. राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 148 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. यह टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा.
राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली ऐतिसाहिक जीत
साल 2006-07 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. भारत को यह जीत वांडरर्स के मैदान पर ही मिली थी. इस मैच में तेंज गेंदबाज एस श्रीसंत भारत की जीत के हीरो थे. उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट झटके थे.
विराट कोहली एक मैच में ठोके 215 रन
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013-14 में अफ्रीका का दौरा किया. वांडरर्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 96 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने भी इस मैच में 153 रनों की पारी खेली. हालांकि अफ्रीकी टीम फाफ डु प्लेसिस (134) और एबी डिविलियर्स (103) की पारियों की बदौलत यह टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा. कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
NZ vs BAN: कीवी क्रिकेटर का नए साल पर धमाकेदार आगाज, 2022 का पहला शतक ठोका
भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को दूसरी जीत
भारत को दूसरी बार वांडरर्स में जीत विराट कोहली की कप्तानी में मिली. साल 2018 में कोहली की अगुवाई में भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. तीसरा मैच वांडरर्स में खेला गया. भारत ने अफ्रीकी टीम को 63 रनों से हराया. मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लेने के अलावा 30 और 33 रनों की पारी खेली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Rahul Dravid, Sachin tendulkar, Virat Kohli