IND vs SA 1st Test Live Score Updates: विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर दबाव बना लिया है. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में बढ़त दिला दी. दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. दिन भर में 268 रन बने और 18 विकेट गिरे. भारतीय टीम सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 327 रन तक ही पहुंच पाई, लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की मजबूत बढ़त ली.
तीसरे दिन स्टंप होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं. पहली पारी में 123 रन बनाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) पांच रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल केवल चार रन बनाकर मार्कों जेनसन की पहली गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
टीम इस प्रकार हैं :
टीम इंडिया की प्लेइंग 11-केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11- डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कहां होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.