भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा। मूसलाधार बारिश के चलते पूरे दिन एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। क्रीज पर केएल राहुल 122 और रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन धूप खिलेगी और दर्शक एक बार फिर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। मगर एक दिन बारिश की वजह से धुलने के कारण यह सवाल खड़ा होता है कि मैच का कोई नतीजा निकलेगा या नहीं? मैच को नतीजे तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को खेल 30 मिनट पहले शुरू करने का ऐलान किया गया है।
More To Follow……