साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की एक पारी में 7 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोर रहे हैं। ठाकुर साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक पारी में 7 विकेट चटकाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। ठाकुर की इस लाजवाब गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम पहली पारी में 229 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई के इस गेंदबाजी की प्रशंसा सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर समेत पूरा खेल जगत कर रहा है।
मलान बने आयरलैंड क्रिकेट टीम को कोच, ग्राहम फोर्ड की लेंगे जगह
सचिन ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए लिखा “शारदुल ठाकुर को उनकी स्थिर गेंदबाजी और विविधता के साथ 7 विकेट लेने के लिए बधाई। दूसरें गेंदबाजों ने उन्हें अच्छा सपोर्ट दिया।”
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा “लॉर्ड शार्दुल ने 7 विकेट लिए, फखर है, शानदार स्पेल”
सचिन-सहवाग के अलावा भी कई क्रिकेटरों ने शार्दुल ठाकुर की तारीफ की। देखें ट्वीट्स
IND v SA: बीते 100 साल में महज दूसरी बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बने शार्दुल ठाकुर
यही नहीं, पिछले 100 साल में किसी मेहमान गेंदबाज का साउथ अफ्रीका में संयुक्त रुप से ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन है। इससे पहले इंग्लैंड के एंड्यू कैडिक ने दिसंबर 1999 में डरबन में खेलते हुए 46 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे।
भारतीय गेंदबाजों द्वारा साउथ अफ्रीका में शार्दुल ठाकुर का यह बेस्ट प्रदर्शन भी है।
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट की एक पारी में भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
7/61 – जोहान्सबर्ग में शार्दुल ठाकुर, 2022
7/120 – केप टाउन में हरभजन सिंह, 2011
6/53 – अनिल कुंबले, जोहान्सबर्ग में, 1992
6/76 – पोर्ट एलिजाबेथ में जवागल श्रीनाथ, 2001
6/138 – रवींद्र जडेजा डरबन में, 2013