Wednesday, January 12, 2022
HomeखेलIND vs SA: विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में जड़ा अनोखा शतक,...

IND vs SA: विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में जड़ा अनोखा शतक, सचिन-द्रविड़ के क्लब में हुए शामिल


Image Source : AP
IND vs SA Virat Kohli scored a unique century in Cape Town Test, joined Sachin-Dravid’s club

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जारी तीसरे और निर्णायक टेस्ट में अनोखा शतक जड़ा। यह शतक उन्होंने बल्लेबाजी नहीं बल्कि फील्डिंग में लगाया। मेजबान टीम के बल्लेबाज टेंबा बवुमा का स्लिप में शानदार कैच पकड़ने के साथ कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 100 कैच पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली से पहले राहुल द्रविड़ (209), वीवीएस लक्षमण (135), सचिन तेंदुलकर (115), सुनील गावस्कर (108) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (105) ऐसा कर चुके हैं।

मैं साबित करना चाहता हूं कि मैं टॉप-5 में हो सकता हूं: एचएस प्रणय

 

फील्डिंग के दौरान तो कोहली ने शतक लगा दिया, मगर फैन्स उनको बल्ले से सैकड़ा बनाना देखना चाहते हैं। कोहली ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जरूर 79 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ ना मिलने की वजह से वह शतक से चूक गए। मगर उनकी यह पारी शतक से कम नहीं थी। कोहली ने इस दौरान 201 गेंदों का सामना किया और पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया।

बात मुकाबले की करें तो खबर लिखे जाने तक मेजबानों ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटरसन 67 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन अंदाज में सामना कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए शमी, बुमराह और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे। अगर भारत को बढ़त हासिल करनी है तो साउथ अफ्रीका को जल्द ढेर करना होगा। बता दें, तीन मैच की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट जहां टीम इंडिया ने 113 रनों से जीता था, वहीं मेजबानों ने जोहान्सबर्ग में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में जोरदार वापसी की।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • India Tour of South Africa
  • india vs south Africa
  • virat kohli
  • virat kohli Catch
  • Virat Kohli Catches
  • virat kohli century
  • virat kohli Test Catches
  • virat kohli Test Cricket
RELATED ARTICLES

2016 में भारत के लिए एकमात्र वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी को मिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular