Virat Kohli made a big statement about Ashwin SA vs IND
Highlights
- कोहली ने सोमवार को केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की
- कोहली ने अश्विन के बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनके खेल में सुधार आया है
- अश्विन ने साउथ अफ्रीका में गेंद के साथ बल्ले से भी लाजवाब प्रदर्शन किया है
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्पिनर आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। केपटाउन के निर्णायक टेस्ट से पहले कोहली ने अश्विन के बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनके खेल में सुधार आया है। हाल ही में अश्विन का एक बयान ने खूब सूर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने कहा था कि 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को नंबर 1 ओवरसीज स्पिनर बताया तो उन्हें काफी ठेस पहुंची थी। अश्विन ने कहा था कि उस समय वह खुद को कुचला हुआ महसूस कर रहे थे।
मगर अब कोहली ने इस गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है और कहा है कि जडेजा की गैरमौजूदगी में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन किसी भी हालात में ऑल राउंडर की भूमिका में खेल सकते हैं और वह इस प्रमुख ऑफ स्पिनर के हाल के वर्षों में बल्ले और गेंद से निरंतर प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। कोहली ने कहा कि अश्विन ने चोटिल रविंद्र जडेजा की कमी की भरपायी शानदार तरीके से की है। सेंचुरियन में हारने के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी कर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
कोहली ने तीसरे और अंतिम टेस्ट से पहले कहा, ‘‘जडेजा की अहमियत और उसने टीम के लिये क्या किया है हर कोई समझता है लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन हमारे लिये यह भूमिका काफी अच्छी तरह निभा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एश (अश्विन) जानते हैं कि उसके खेल में काफी तेजी से सुधार आया है, विशेषकर विदेशों में गेंदबाजी में। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह खुद भी समझता है।’’
एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए होंगी रवाना, सिडनी टूर्नामेंट से नाम लिया वापिस
अश्विन ने दूसरे टेस्ट में 50 गेंद में 46 रन की पारी खेली और वह टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे जिससे पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाये थे जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 202 रन पर सिमट गयी थी। पहली पारी में वह कोई विकेट नहीं झटका सके लेकिन इस आफ स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में अपने 11.4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट झटका।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पिछले टेस्ट में उसके बल्लेबाजी योगदान को देखोगे और उसने दूसरी पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि यह टीम के लिये शानदार योगदान था।’’
कोहली ने कहा, ‘‘वह बहुत ही सहज स्थिति में हैं जिसमें वह टीम के लिये योगदान करने का इच्छुक है और वह ऐसा सही तरीके से सही दिशा में कर रहा है।’’
(With PTI Inputs)