बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल संभालेंगे। रोहित टेस्ट सीरीज से अनफिट होने के कारण बाहर रहे थे। वे अभी भी अनफिट हैं इसलिए वे वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे।
इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान घोषित किया गया है।
कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए जिनकी जगह केएल राहुल को 18 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। हरफनमौला अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को भी फिटनेस कारणों से नहीं चुना गया है जबकि टेस्ट सीरीज खेल रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा, “हम केएल राहुल को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व क्षमता साबित कर दी है। वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।”
तीन वनडे मैच पार्ल और केपटाउन में 19, 21,23 जनवरी को खेले जायेंगे।
ICC Women’s Cricketer of Year Award के लिए स्मृति मंधाना को किया नामित
टीम इस प्रकार है- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (वीसी) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज
(With PTI Inputs)