Rohit Sharma Ruled Out of India vs South Africa 3 Test Match Series Due To Injury Priyank Panchal named replacement
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित को मुंबई में नेट सत्र के दौरान चोट लगी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत ए टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल को टीम में जगह दी है।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा “टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में अपने प्रैक्टिस सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।”
रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कौन उप-कप्तान बनेगा इसका बीसीसीआई ने ऐलान नहीं किया है।
भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराजी