Thursday, December 16, 2021
HomeखेलIND vs SA: राहुल द्रिवड़, विराट कोहली संग टीम इंडिया पहुंची दक्षिण...

IND vs SA: राहुल द्रिवड़, विराट कोहली संग टीम इंडिया पहुंची दक्षिण अफ्रीका, देखिए तस्वीरें


Image Source : GETTY
Rahul Dravid, Virat Kohli And Team India Reach South Africa

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये गुरुवार को यहां पहुंची। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा सहित कई खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “दक्षिण अफ्रीका पहुंच गये हैं।”

कोहली की अगुवाई वाली टीम इस दौरे के लिये मुंबई से रवाना हुई। इस दौरे के आखिर में जनवरी में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस दौरे में होने वाले टी20 मैचों को अभी स्थगित कर दिया गया था। दोनों टीम पूरी सीरीज के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में रहेंगी।

सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों की टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण उन्हें दौरे से हटना पड़ा। उनकी जगह गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को चुना गया। इस दौरे से पहले कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में यह कहकर खलबली मचा दी थी कि बोर्ड ने उन्हें कभी टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिये नहीं कहा था।

Ashes 2021-22 2nd Test Day 1: वॉर्नर-लाबुशेन के पचासे के दम पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

वह संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप के कप्तान पद से हट गये थे। उन्हें इस महीने के शुरू में वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि अन्य दो टेस्ट जोहानिसबर्ग और केपटाउन में होंगे। रोहित के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम का उप कप्तान घोषित नहीं किया गया है। रोहित को खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह उप कप्तान नियुक्त किया गया था।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • ind vs sa
  • ind vs sa news
  • ind vs sa series
  • ind vs sa tour
  • india vs south Africa
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular