नई दिल्ली. टीम इंडिया ने 2021 का अंत जीत के साथ किया था. लेकिन 2022 की शुरुआत हार से हुई. जिस जोहानिसबर्ग में भारत कभी टेस्ट में नहीं हारा था. उसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. भारत इस टेस्ट की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और यही टीम की हार की वजह बनी. दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. जब ऋषभ पंत से समझदारी भरी पारी की उम्मीद थी तो उन्होंने भी एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट तोहफे में दे दिया. अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट पंत के साथ उनके शॉट सेलेक्शन पर बातचीत करेगा.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत 163 रन पर चार विकेट गंवा चुका था. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी टूट चुकी थी और भारत को एक छोटी सी साझेदारी की जरूरत थी. पंत नए-नए क्रीज पर आए थे. लेकिन उन्होंने कैगिसो रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए. इस मौके पर अगर पंत 20-25 रन की पारी भी खेलते, तो भारत मजबूत स्थिति में पहुंच जाता. लेकिन उन्होंने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापस आने का मौका दे दिया और यही टीम इंडिया पर भारी पड़ गया.
शॉट सेलेक्शन को लेकर पंत से बातचीत करेंगे: द्रविड़
कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक खेलता है और वह एक खास तरीके से बल्लेबाजी करता है और हाल के दिनों में इस तरह से बल्लेबाजी कर पंत को थोड़ी सफलता भी मिली है. लेकिन हां, निश्चित रूप से हम उनसे बात करेंगे. बस, उस शॉट को खेलने के समय और मैच की परिस्थिति को लेकर चर्चा होगी.”
‘कोई भी पंत से उनका नेचुरल गेम बदलने को नहीं कहेगा’
उन्होंने आगे कहा, “कोई भी ऋषभ पंत को यह कहने नहीं जा रहा कि आप पॉजिटिव या आक्रामक प्लेयर ना रहें. लेकिन कभी-कभी ऐसा करने के लिए समय भी देखना पड़ता है. मेरा मानना है कि जब आप मैदान पर नए-नए आए हैं तो थोड़ा वक्त बिताना ज्यादा सही होता है. लेकिन अंत में हम जानते हैं कि हमें ऋषभ के साथ क्या मिल रहा है-वह वास्तव में सकारात्मक खिलाड़ी हैं, वह ऐसा बल्लेबाज है, जो हमारे लिए बहुत जल्दी मैच का पासा पलट सकता है. तो आप उनसे उनका नेचुरल गेम छोड़कर, बिल्कुल अलग तरह से खेलने के लिए नहीं कह सकते. बस कई बार आपको एक बल्लेबाज के तौर पर यह समझना जरूरी होता है कि आपको कब विपक्षी टीम पर आक्रामक होना है.”
इसे भी देखें, टीम इंडिया 2022 का पहला टेस्ट हारी, दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में बनाया जीत का रिकॉर्ड
पंत रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं
द्रविड़ ने कहा कि पंत सीख रहे हैं और वो खास तरीके से खेलते हैं. इसलिए यह हमेशा कुछ ऐसा है जो वह सीखने वाला है. मुझे उम्मीद है कि वो अपने खेल में सुधार करते रहेंगे और पहले के मुकाबले बेहतर होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद से ही पंत रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने 13 पारी में 250 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रहा है. वो पिछली 13 पारियों में एक अर्धशतक लगा पाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Rahul Dravid, Rishabh Pant, Team india