केपटाउन. भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला. हालांकि, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन को काफी खराब करार दिया. कोहली ने 79 रन की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी।
विक्रम राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा. मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा. वह नेट पर अच्छा कर रहा था. वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था. वह अच्छी शुरुआत हासिल कर रहा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित था, मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहा था जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा. वह इसे बड़ी पारी में बदल सकता था, लेकिन वह जिस तरह से खेला, मैं उससे खुश था.’’
विक्रम राठौड़ हालांकि पूरी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले. हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे.’’
यह भी पढ़ें:
कगिसो रबाडा ने बरपाया कहर
मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम 8 और केशव महाराज 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान डीन एल्गर तीन रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए. अफ्रीका पहली पारी के आधार पर भारत से 206 रनों से पीछे है. इससे पहले कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए. रबाडा ने 73 रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Vikram rathour, Virat Kohli