Monday, January 3, 2022
HomeखेलIND vs SA: डीन एल्गर ने दी भारत को चेतावनी, बोले-डिकॉक के...

IND vs SA: डीन एल्गर ने दी भारत को चेतावनी, बोले-डिकॉक के संन्यास का कोई असर नहीं


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने से हैरान हैं. हालांकि, अफ्रीकी कप्तान को उम्मीद है कि उनकी टीम इस झटके से उबर कर भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज को बराबर करने का प्रयास करेगी. डिकॉक ने भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के के बाद महज 29 साल की उम्र में खेल के इस पारंपरिक प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

डीन एल्गर ने कहा, ‘‘मैं काफी चौंक गया था. लेकिन जब क्विनी (क्विंटन डिकॉक)  के साथ बैठा तक उन्होंने अपने कारण बताए और मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और पूरी तरह समझता हूं.’’ एल्गर से जब पूछा गया कि क्या उनके संन्यास से दूसरे खिलाड़ी प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी प्रभावित होगा. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरह पेश आये और आगे बढ़े. हमें इसे लेकर पेशेवर होने की जरूरत है. हम अभी एक टेस्ट सीरीज के बीच में है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि डिकॉक के संन्यास का किसी पर कोई असर होगा.’’

डीन एल्गर ने आगे कहा, ‘‘ खिलाड़ी परिस्थितियों का सम्मान करते हैं. हम महसूस करते हैं कि हाल के दिनों में हमें कुछ झटके लगे हैं और हमें स्पष्ट रूप से इसके बारे में समझदार होना चाहिए. इससे उबरना होगा. मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी अभी भी संन्यास से सदमे में हैं.’’

यह भी पढ़ें:

India vs South Africa Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

अजहर का डेब्यू टेस्ट में शतक, रवि शास्त्री के साथ बनाई थी ‘डबल सेंचुरी’ वाली पार्टनरशिप

यह पूछे जाने पर कि क्या यह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक गलत मिसाल कायम करेगा, जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में मिलने वाली बड़ी रकम के लिए लाल गेंद का खेल छोड़ देंगे. एल्गर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उनका निर्णय आगे चलकर टेस्ट क्रिकेट को खतरे में डालने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संन्यास लेने के लिए उनके अपने कारण और विकल्प थे. हम एक समूह के रूप में इसका पूरी तरह से सम्मान करते हैं और हमें एक समूह के रूप में इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा.”

Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Quinton de Kock, Virat Kohli



Source link

  • Tags
  • Dean Elgar
  • ind vs sa
  • india vs south Africa
  • quinton de kock
  • Quinton de Kock Test Retirement
  • south africa
  • क्विंटन डि कॉक
  • टेस्ट क्रिकेट
  • डीन एल्गर
  • दक्षिण अफ्रीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular