नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जो टीम इस मैच को जीतेगी, सीरीज उसी की होगी. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. जहां इस टेस्ट का पहला दिन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा तो वहीं, दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया. भारत ने पहली पारी में 223 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर ही समेट दिया और इस तरह छोटी ही सही, लेकिन मेजबान टीम पर 13 रन की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दिन के हीरो रहे. उन्होंने 5 विकेट झटके. बुमराह ने पारी में सातवीं बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की.
केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका के हर विकेट के साथ टीम इंडिया का जोश बढ़ता जा रहा था. गेंदबाज भी अपनी सफलता के बाद पूरे उत्साह में थे. ऐसे में उनका जोश कम ना हो. खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बात का ध्यान रखा कि गेंदबाजों की हौसला अफजाई में किसी तरह की कमी ना रहे. इसलिए हर विकेट या अच्छी गेंद के बाद वो खुद ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे.
Kohli celebrates the wickets.. looks towards his team dug out and shouts ‘Keep Clapping Boys.. Keep Clapping’ and this follows..
This guy just creates an amazing atmosphere in the match.. pic.twitter.com/ens77zqg3M
— Kanav Bali🏏 (@Concussion__Sub) January 12, 2022
विराट ने अनूठे तरीके से बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
इतना ही नहीं कोहली ने मैदान और डग आउट में बैठे हर खिलाड़ी को तालियां बजाते रहने के लिए भी कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि डग आउट में मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा और जयंत यादव बैठे हैं और जैसे ही कप्तान का इशारा मिलता है वो भी जोर से तालियां बजाने लगते हैं. वहीं, मैदान पर मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और चेतेश्नर पुजारा भी ऐसा करते नजर आए.
भारत की बढ़त 70 रन की हुई
जहां तक मैच की बात है तो दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर खत्म हुई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए. दूसरी पारी में भी भारतीय ओपनर्स ने निराश किया. केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल भी सस्ते आउट हो गए. मयंक ने 7 और राहुल ने 10 रन बनाए. इन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 69 गेंद में 33 रन की पार्टनरशिप हुई. चेतेश्वर पुजारा (9) और कप्तान विराट कोहली (14) नाबाद हैं. भारत की बढ़त 70 रन की हो गई है और 8 विकेट बाकी हैं. तीसरे दिन कोहली और पुजारा पर टीम को मैच जीत लायक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, Team india, Virat Kohli