Thursday, January 6, 2022
HomeखेलIND vs SA: टीम इंडिया और केएल राहुल को जीत के लिए...

IND vs SA: टीम इंडिया और केएल राहुल को जीत के लिए सिर्फ यह करना होगा, हर दिन हुआ ऐसा


जोहानिसबर्ग. टीम इंडिया (Team India) दूसरे टेस्ट में अभी थोड़ी पीछे दिखाई दे रही है. टीम ने (India vs South Africa) साउथ अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम ने 2 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. उसे सिर्फ 122 रन और बनाने हैं. लेकिन अब तक हुए तीनों दिन के रिकॉर्ड को देखें तो पहले सेशन में 3 से 4 विकेट गिरे हैं. अगर भारतीय गेंदबाज गुरुवार को ऐसा करने में सफल रहे तो यह मुकाबला किसी भी तरफ जा सकता है. तीन मैचों की सीरीज में अभी भारत 1-0 से आगे है.

पहले दिन की बात करें तो भारत ने लंच तक 3 विकेट पर 53 रन बनाए थे. मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तीनों फेल रहे थे. दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोए और 67 रन बनाए. वहीं तीसरे दिन टीम इंडिया ने 100 से अधिक रन बना डाले. लेकिन इस दौरान उसके 4 विकेट भी गिरे. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पहले 10 ओवर में ही तेज बल्लेबाजी करके 52 रन जोड़ दिए थे.

केएल राहुल की कप्तानी की परीक्षा

मैच में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में चौथे दिन गुरुवार को उनकी भी परीक्षा होगी. टीम को पहले सेशन में विकेट तो लेने ही हैं. साथ ही रन भी रोकना है. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर अभी भी क्रीज पर हैं. वे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उन पर दबाव बनाना होगा. यदि चौथे दिन एल्गर का विकेट गेंदबाज जल्दी लेने में सफल रहे तो मैच रोमांचक हो सकता है. साउथ अफ्रीका का मध्यक्रम वैसे भी पूरी सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका की टीम 2022 में 2 बार भारत आएगी, टीम इंडिया और पाकिस्तान टी20 में भिड़ेंगे

यह भी पढ़ें: 37 साल के गेंदबाज ने टी20 में मचाया कोहराम, 13 गेंद पर झटके 5 विकेट, 4 बल्लेबाजों को किया बोल्ड

शमी और शार्दुल ने लिए हैं 10-10 विकेट

मोहम्मद शमी मौजूदा सीरीज में भारत की ओर से सबसे अधिक 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन पर सबसे अधिक जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर भी 10 विकेट ले चुके हैं. जसप्रीत बुमराह हालांकि अब तक उतने प्रभावी नहीं दिखे हैं. लेकिन यह गेंदबाज हमेशा अहम मौकों पर टीम की वापसी कराने में सफल रहा है. ऐसे में उनसे भी टीम को उम्मीद होगी. मोहम्मद सिराज हालांकि चोट के कारण अभी पूरी तरह फिट नहीं दिखाई दे रहे हैं.

Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Team india, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular