Friday, December 24, 2021
HomeखेलIND vs SA: चेतेश्वर पुजारा ने बताया- दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया...

IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा ने बताया- दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की जीत के मौके क्यों है ज्यादा


सेंचुरियन. मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा कि भारत का मौजूदा बल्लेबाजी क्रम दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिचों पर मिलने वाले मूवमेंट से निबटने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करेगी. पुजारा ने कहा कि हाल में विदेशों में मिली जीत से भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है और इसका प्रभाव रविवार से शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में नजर आएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘जब आप विदेश दौरे पर जाते हो तो आप जानते हो कि वहां तेजी और उछाल होगी और गेंद आखिरी पलों में मूव करेगी. भारत से बाहर तेज गेंदबाजों का सामना करना हमेशा बड़ी चुनौती होती है.’

इसे भी देखें, राहुल द्रविड़ ने पुजारा-रहाणे संग दक्षिण अफ्रीका में लिए बारबेक्यू नाइट के मजे, फैंस ने पूछा- विराट कहां गए?

पुजारा ने आगे कहा, ‘इस टीम ने यह सीखा है और हमारे पास अधिक संतुलित बल्लेबाजी क्रम है. मुझे लगता है कि हम इससे निबटने में सक्षम होंगे. अपनी तैयारियों को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ पुजारा को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खेलने के अनुभव का भी टीम को फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर (भारतीय) खिलाड़ी पूर्व में दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं. यह एक अनुभवी टीम है और तैयारी की दृष्टि से हम जानते हैं कि हमसे क्या उम्मीद की जाती है. ज्यादातर टीमें अपनी घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं और दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपवाद नहीं है. उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है और सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक का सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है.’

इसे भी देखें, इशांत शर्मा का टेस्ट करियर खत्म! जानिए क्या कहते हैं टीम इंडिया के समीकरण

भारत ने साल की शुरुआत में 4 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी थी. इसके बाद उसने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर चार मैचों में 2-1 से बढ़त बना रखी थी. कोविड-19 संक्रमण के कारण इस सीरीज का 5वां टेस्ट नहीं हो पाया था. पुजारा ने कहा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने से इस टीम के आत्मविश्वास में बड़ा अंतर आएगा. इससे टीम को भरोसा हो गया है हम विदेशों में जीत सकते हैं, हम किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी है उसे देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि हम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने में सक्षम हैं.’ पुजारा 2020 से निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया में लगाया था. पिछली 10 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए लेकिन वह जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘जब मैं 2011 में यहां आया था तो डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल अपने चरम पर थे. मैं 2013 और 2017 में भी यहां के दौरे पर आया और इसलिए जानता हूं कि यहां कैसे बल्लेबाजी करनी है.’

Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, India vs South Africa, Indian cricket, Virat Kohli





Source link

  • Tags
  • Cheteshwar Pujara
  • ind vs sa
  • india vs south Africa
  • India vs South Africa Tests
  • virat kohli
  • चेतेश्वर पुजारा
  • भारत दक्षिण अफ्रीका
Previous articleAnand Mahindra को पसंद आई ये जीप, किक से होती है स्टार्ट, देखें वीडियो
Next articleHealth Tips: Permanent Tattoo को करना चाहते हैं रिमूव? अपनाएं ये तरीके
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

WOW! POP-IT! Testing The Coolest TikTok Fidget Toys by 123GO! SCHOOL

83 Special: भारत की ऐतिहासिक 1983 WC जीत में इन महानायकों का था बड़ा योगदान- कपिल देव