केपटाउन. टीम इंडिया (Team India) तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की अच्छी पारी के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम पहली पारी में (India vs South Africa) मंगलवार को 223 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने 79 रन बनाए. लेकिन उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. इस कारण वे शतक पूरा नहीं कर सके. वे इंटरनेशनल करियर में नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं लगा सके हैं. लेकिन कोहली ने 2022 की अपनी पहली पारी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. कागिसो रबाडा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा भी कर लेगी.
विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज रबाडा और डुआने ओलिवर की जोड़ी ने पहले घंटे में मयंक अग्रवाल (15 रन) और केएल राहुल (12 रन) को आउट किया. अपना 50वां टेस्ट खेल रहे रबाडा ने लगातार ऑफ स्टंप को निशाना बनाया, जबकि ओलिवर ने अच्छे उछाल की पिच पर तेज तर्रार गेंदबाजी की. फॉर्म में चल रहे राहुल पिछले कुछ समय से गेंद छोड़ने के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ऑफ स्टंप के ऊपर जाती गेंद पर बल्ला छुआ दिया और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गई.
पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी की
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और विराट कोहली के अर्धशतकीय साझेदारी की. पुजारा को मार्को येनसन ने आउट किया. रहाणे फेल रहे. उन्हाेंने 9 रन बनाए और रबाडा का शिकार बने. ऋषभ पंत ने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की. टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 167 रन था. टीम ने अंतिम 6 विकेट 56 रन पर गंवा दिए.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली ने 2022 का किया शानदार आगाज, 2 साल के शतक का सूखा होगा खत्म!
साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा के अलावा मार्को येनसन को 3 विकेट मिला. शार्दुल ठाकुर ने रबाडा की गेंद पर छक्का जरूर लगाया, लेकिन वे सिर्फ 12 रन बना सके. टीम 77.3 ओवर में 223 रन पर आउट हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Kagiso rabada, Rahul Dravid, Team india, Virat Kohli