Wednesday, January 12, 2022
HomeखेलIND vs SA: कोहली की अनुशासित बल्लेबाजी से खुश हैं विक्रम राठौड़...

IND vs SA: कोहली की अनुशासित बल्लेबाजी से खुश हैं विक्रम राठौड़ लेकिन टीम के प्रदर्शन को बताया खराब


Image Source : GETTY
Virat Kohli

Highlights

  • विक्रम राठौड़ ने कहा कि विराट कोहली को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला
  • कोहली ने 79 रन की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि विराट कोहली को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला जबकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन को ‘काफी खराब’ करार दिया। कोहली ने 79 रन की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी। 

राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा, मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा, वह नेट पर अच्छा कर रहा था, वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था, वह अच्छी शुरूआत हासिल कर रहा था। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक, साथ बनाए ये रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘आज एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित था, मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहा था जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा, वह इसे बड़ी पारी में बदल सकता था, लेकिन वह जिस तरह से खेला, मैं उससे खुश था। ’’ 

वह हालांकि पूरी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है। लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले। हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे। ’’





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular