पार्ल. सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान की क्विंटन डिकॉक के साथ 132 रन की साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली. मलान ने 91 जबकि मैन ऑफ द मैच डिकॉक ने 78 रनों की पारी खेली. मलान ने डिकॉक के साथ शतकीय साझेदारी करने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े. भारत ने ऋषभ पंत की करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन (71 गेंद) से पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 287 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
बतौर कप्तान केएल राहुल बुरी तरह असफल
रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से वनडे टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली. राहुल पर कप्तानी का दबाव भी दिखा और वह खुद पहले और दूसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. इसके अलावा उनके कुछ फैसले समझ से परे रहे. इस दौरे पर दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के चोटिल होने के चलते राहुल को जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था लेकिन टीम वह भी मैच हार गई.
वनडे सीरीज गंवाने के बाद राहुल ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि मेजबान टीम घर पर बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है. हम बीच में भी गलतियां कर रहे हैं. यह हमारे लिए अच्छी सीख है. हम एक ऐसी टीम हैं जो जीतने में बहुत गर्व महसूस करती है. हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हमने अतीत में अच्छा नहीं किया है.”
केएल राहुल ने कहा, “मध्य क्रम में साझेदारी अहम होती है. साथ ही बीच के ओवरों में हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी पिच थी जहां वे इतनी आसानी से 280 रनों का पीछा कर सकते थे. लेकिन अफ्रीकी टीम को इसका श्रेय देना होगा. पहले वनडे में शिखर और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बहुत अच्छी थी. आखिरी मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगे.”
IND vs SA: ना गेंदबाजी में रफ्तार, ना बैटर कर सके कमाल, कप्तानी भी डिफेंसिव; भारत की हार के 5 कारण
इसके अलावा भारतीय कप्तान ने ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi Cricket News, India vs South Africa, KL Rahul, Rishabh Pant, South africa, Virat Kohli