Monday, January 3, 2022
HomeखेलIND vs SA: केएल राहुल ने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में किया...

IND vs SA: केएल राहुल ने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में किया बड़ा कारनामा, कोहली-गांगुली के क्लब में हुए शामिल


Image Source : AP
IND vs SA: KL Rahul did a big job in the debut match as captain, joined Kohli-Ganguly’s club

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। विराट कोहली चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है ऐसे में राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ते हुए विराट कोहली और सौरव गांगुली के खास क्लब में अपनी जगह बनाई।

NZ vs BAN 1st Test Live streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड-बांग्लादेश लाइव मैच

केएल राहुल ने 133 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वह बतौर कप्तान डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल से पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, चंदू बोर्डे, हेमू अधिकारी, नारी कॉन्ट्रैक्टर कर चुके हैं।

Ashes: जो रूट का बड़ा बयान, कोविड ने बढ़ाई इंग्लैंड की परेशानी

भारत के लिए बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

164* – विजय हजारे (1951)

116 – गावस्कर (1976)
115 – विराट कोहली (2015)
   84 – एस गांगुली (2000)
   69 – सीजी बोर्डे (1967)
   63 – एच अधिकारी (1959)
   62 – एन ठेकेदार (1960)
   50 – केएल राहुल (2021)*

बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 140 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया है। अपनी फॉर्म से जूझ रहे पुजारा और रहाणे इस बार भी सस्ते में पवेलियन लौटे। पुजारा ने 3 रन बनाए तो रहाणे गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। क्रीज पर इस समय ऋषभ पंत के साथ आर अश्विन मौजूद है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular