IND vs SA Internal talks about captaincy will not reach the media – Rahul Dravid
भारत का साउथ अफ्रीका दौरे काफी विवादों के बीच शुरू हो रहा है। अब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अधिक विवादों को तूल देने से इनकार कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जब कोहली की जगह द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उन्होंने कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं से हुई किसी तरह की बातचीत मीडिया से साझा करने को इनकार कर दिया है। बता दें, हाल ही में विराट कोहली को बर्खास्त कर रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ में कोच राहुल द्रविड़ ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात
द्रविड़ ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘‘यह चयनकर्ताओं का काम है और उनसे मेरी क्या बातचीत हुई या नहीं हुई, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।’’
उन्होंने कहा ,‘‘यह उसका समय और स्थान नहीं है। वैसे भी मेरी जो भी बातचीत हुई है वह मीडिया तक तो नहीं आने वाली। मैं किसी को नहीं बताऊंगा कि क्या बात हुई है।’’
Yearender 2021: कोहली-BCCI समेत इन विवादों ने साल 2021 में बटोरी सुर्खियां
दस दिन पहले कोहली ने जब रवानगी से पहले इस मसले पर बात की थी तो बड़ा विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस दावे को सरेआम खारिज किया कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी जारी रखने के लिये कहा गया था। कोहली ने कहा था कि बीसीसीआई में उनसे किसी ने टी20 कप्तान बने रहने के लिये नहीं कहा था।
भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘विराट ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में बड़ी भूमिका निभाई है। वह उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें टेस्ट क्रिकेट से प्रेम है और जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा जिससे टीम को भी फायदा होगा।’’
(With PTI Inputs)