नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने टीम में युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को शामिल किया है. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दिनों विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भी जगह मिली है, लेकिन उनकी प्लेइंग-11 में जगह मुश्किल है. वे विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. वे ओवरऑल 57 शतक लगा चुके हैं. वनडे के मुकाबले 19, 21 और 23 जनवरी को होने हैं.
24 साल के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने विजय हजारे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 603 रन बनाए थे. उन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी की और 4 शतक जड़ा. उनका औसत 151 का जबकि स्ट्राइक रेट 113 का रहा था. इससे पहले आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके ओवरऑल लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 63 पारियों में 55 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 187 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. रोहित के नहीं रहने पर वे केएल राहुल के साथ बतौर ओपनर उतर सकते हैं.
अय्यर ने गेंद और बल्ले से दिखाया दम
वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिखाया था. 27 साल के इस खिलाड़ी ने 6 पारियों में 63 की औसत से 379 रन बनाए थे. 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा था. उन्होंने 151 रन की बड़ी पारी खेली थी. इस तेज गेंदबाज ने 9 विकेट भी झटके. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया था. उनके ओवरऑल लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 28 पारियों में 51 की औसत से 1228 रन बनाए हैं. 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. 31 की औसत से 19 विकेट भी झटके हैं.
धवन ने बनाए थे 56 रन
शिखर धवन की बात करें तो वे विजय हजारे टूर्नामेंट की 5 पारियों में सिर्फ 56 रन बना सके थे. उनका उच्चतम स्कोर 18 रन रहा था. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ऋतुराज गायकवाड़ को शुरुआती मैच में मौका दे सकते हैं. यदि वे अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो धवन का खेलना मुश्किल हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, Rohit sharma, Ruturaj gaikwad, Shikhar dhawan, Team india, Venkatesh Iyer