नई दिल्ली. क्रिकेट इतिहास में 9 मार्च का दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद खास है. इसी दिन आज से 26 साल पहले 1996 के वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-1996) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने थीं. यह वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मैच था. भारतीय टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) संभाल रहे थे. टीम में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), संजय मांजरेकर, विनोद कांबली, अजय जडेजा और अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे दिग्गज शामिल थे. भारतीय टीम ने 39 रन से मैच जीतकर पाकिस्तान का खेल खत्म किया था. इस हार के कारण ही जावेद मियांदाद का भी यह आखिरी मैच साबित हुआ था. भारतीय जीत के एक नहीं 4 हीरो थे. अजय जडेजा, जिन्होंने वकार यूनुस को दिन में तारे दिखाए थे. वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले, जिन्होंने पाक बल्लेबाजों को आयाराम-गयाराम बना दिया था. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच थे ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), जो अब राजनीति में बड़ा नाम हैं.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप-1996 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था. भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नवजोत सिंह सिद्धू और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. सचिन 31 रन बनाकर आउट हुए. सिद्धू ने इस मुकाबले में 115 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 93 रन बनाए. अजय जडेजा ने तूफानी पारी खेली और 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए. जडेजा ने वकार की आखिरी 5 गेंदों पर 23 रन ठोक डाले.
इसे भी देखें, टीम इंडिया का 20 साल का अजेय रिकॉर्ड 4 दिन में खत्म, 5 कप्तान की मेहनत बेकार
1 ओवर का जुर्माना भी लगा
कप्तान अजहर ने 27, विनोद कांबली ने 24 और संजय मांजरेकर ने 20 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य मिला. पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्ताक अहमद और वकार यूनिस ने 2-2 विकेट लिए जबकि आकिब जावेद, अता उर रहमान और आमिर सोहेल को 1-1 विकेट मिला. पाकिस्तान पर एक ओवर का जुर्माना भी लगा जिससे उसे लक्ष्य 49 ओवर में हासिल करना था.
कप्तान सोहेल और सईद ने दी तेज शुरुआत
पाकिस्तान को इसके जवाव में कप्तान आमिर सोहेल और सईद अनवर ने बेहतरीन शुरुआत दी और दोनों ने 10 ओवर में ही 84 रन जोड़ दिए. 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर जवागल श्रीनाथ ने कुंबले के हाथों सईद अनवर (48) को कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. वेंकटेश प्रसाद ने फिर सोहेल को बोल्ड किया. कप्तान सोहेल ने पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जिन्होंने 46 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. टीम के 4 विकेट 132 रन तक गिर गए.
मियांदाद की कोशिश लेकिन कुंबले-वेंकटेश ने बदली तस्वीर
सलीम मलिक (38) और जावेद मियांदाद (38) ने जरूर कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन कुंबले ने मलिक को lbw आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. मियांदाद कोशिश करते रहे लेकिन टीम के 239 के स्कोर पर वह रन आउट हो गए. पाकिस्तानी टीम ने 49 ओवर खेले लेकिन 9 विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी. भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले को 3-3 विकेट मिले जबकि श्रीनाथ और वेंकटपति राजू ने 1-1 विकेट लिया.
जावेद मियांदाद का आखिरी वनडे
यह जावेद मियांदाद का आखिरी वनडे मैच रहा. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. मियांदाद ने अपने करियर में 124 टेस्ट और 233 वनडे मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 23 शतक और 43 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8832 रन दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने 8 शतक और 50 अर्धशतक लगाए और कुल 7381 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 17 और वनडे में 7 विकेट भी लिए.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Ajay jadeja, Icc world cup, India Vs Pakistan, Javed Miandad, Navjot Sindh Sidhu, ODI World Cup, On This Day