Thursday, November 25, 2021
HomeखेलIND vs NZ 1st Test, Day 1 : पहले दिन भारत ने...

IND vs NZ 1st Test, Day 1 : पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 258 रन, अय्यर और जडेजा अर्धशतक बनाकर नाबाद


Image Source : BCCI
IND vs NZ 1st Test, Day 1 : पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 258 रन, अय्यर और जडेजा अर्धशतक बनाकर नाबाद

Highlights

  • श्रेयस अय्यर (75) और रवींद्र जडेजा (50) अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
  • भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 रनों की पारी खेली।
  • न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने तीन विकेट अपने नाम किए जबकि टिम साउदी को एक विकेट मिला।

कानपुर| भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला टेस्ट यहां कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (75) और रवींद्र जडेजा (50) अर्धशतक लगाकर, क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला।

तीसरे सत्र में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए 28 ओवरों में 102 रन टीम के खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज भारत की बढ़ती साझेदारी को तोड़ने में असफल साबित हुई।

इससे पहले, चाय के समय तक भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (55 गेंदों में 17 रन बनाकर) और रवींद्र जडेजा (13 गेंदों में 6) के साथ 56 ओवरों में चार विकेट गंवाकर टीम के खाते में 154 रन जोड़े। लंच ब्रेक के बाद छठी गेंद पर जैमीसन ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी को खत्म करते हुए शुभमन गिल को आउट कर दिया। हालांकि जैमीसन ने पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी परेशान किया, लेकिन दोनों ने उनके 34वें ओवर में एक-एक चौका लगाया।

IND vs NZ, 1st Test : श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए किया ये बड़ा कारनामा

37वें ओवर में फिर रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने एक-एक चौका लगाया। लेकिन अगले ओवर में, टिम साउदी ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। पुजारा के आउट होने के बाद, रहाणे ने ऑफ साइड में कुछ बाउंड्री लगाई।

क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल (87 गेंदों में नाबाद 52) के अर्धशतक के साथ बृहस्पतिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 82 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीं, दूसरी ओर गिल का साथ देते हुए उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंदों में नाबाद 15 रन की पारी खेली हैं।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपना पहला विकेट लिया, जिसमें उन्होंने मयंक अग्रवाल (13) को आउट किया। मयंक अग्रवाल जैमीसन की गेंद में विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • ind vs nz 1st test score
  • IND vs NZ score
  • india vs new zealand test match live score
  • Kanpur Test
  • Ravinder Jadeja
  • shreyas iyer
RELATED ARTICLES

IND v NZ : जैमीसन की रिवर्स स्विंग से हैरान हैं शुभमन गिल, तारीफ में कही ये बड़ी बात

वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने वाले युवा भारतीय बनने को तैयार लक्ष्य सेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

CID Captures A Bag Full Of Skeletons | सीआईडी | CID | Mystery

बेड के नीचे बिजली का सामान रखने से सोने वाले का बिगड़ता है स्वास्थ्य, कैसा होना चाहिए बेड? किसी

जोड़ों में दर्द की समस्या से रहते हैं परेशान तो अपना सकते हैं इन घरेलू उपायों को | here are the home remedies for...

IND v NZ : जैमीसन की रिवर्स स्विंग से हैरान हैं शुभमन गिल, तारीफ में कही ये बड़ी बात