भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार डेब्यू किया है। श्रेयस अय्यर ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगाने का कमाल कर दिया।
अय्यर भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले 30वें बल्लेबाज हैं। अगर अय्यर दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
अय्यर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 50 रन से ज्यादा की साझेदारी पूरी कर चुके हैं और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा चुके हैं। अय्यर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया ने 106 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए थे।