india vs new zealand 1st test highlights match draw ind vs nz 1st test match result New Zealand SURVIVE India Bowler
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला गया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आखिरी दिन मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के 5वें दिन 9 विकेट की जरूरत थी। रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी के चलते भारत 8 विकेट तो निकालने में कामयाब रहा, लेकिन रचिन रविंद्र और अजाज पटेल ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दिया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 345 और दूसरी पारी में 234/7d रन बनाकर कीवी टीम के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर (105 & 65) को उनकी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
More To Follow………..