नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि दूसरी टीमों में 8वें और 9वें नंबर के बल्लेबाज अच्छा योगदान देते हैं और तीसरे टी20 से उनका यह विश्वास दृढ़ हो गया कि अब उनके पास भी उपयोगी पुछल्ले बल्लेबाज हैं. रोहित ने 56 रन की तेजतर्रार पारी से अच्छी शुरुआत की लेकिन भारतीय मध्यक्रम (Team India) लड़खड़ा गया. ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया और आखिरी पांच ओवरों में 50 रन जोड़े जिससे भारत ने सात विकेट पर 184 रन बनाये. इसके बाद न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 111 रन पर आउट कर दिया.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दुनिया भर की टीमों पर गौर करो तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं. आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है. हर्षल पटेल जब हरियाणा के लिये खेलता है तो उनके लिये पारी का आगाज करता है. दीपक चाहर के बारे में हम जानते हैं कि उसने श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी की थी.’’
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में 159 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गये रोहित ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत करना बेहद जरूरी था. उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत दिलाने पर होता है. एक बार पिच की स्थिति जानने और परिस्थितियों को समझने के बाद आप जान जाते हो कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको क्या करने की जरूरत है.’’
IND vs NZ Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से रौंदा, रोहित-अक्षर ने मचाया धमाल
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान मिशेल सेंटनर ने भारत को जीत का हकदार बताया लेकिन साथ ही कहा उनकी टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी खली जिन्हें इस सीरीज के लिये विश्राम दिया गया था. सेंटनर ने कहा, ‘‘भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिये श्रेय उन्हें जाता है. हमारी टीम आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी. हमारा सामना भारत की बहुत अच्छी टीम से था. भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल है और यह इस सीरीज में दिखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केन विलियमसन शानदार बल्लेबाज है, हमें उसकी कमी खली. अब टेस्ट मैच हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन भारत को हराना बहुत मुश्किल है.’’
IND vs NZ: राहुल द्रविड़ ने जीत के बाद खिलाड़ियों को दे डाली चेतावनी, कहा- इन चीजों से बचना होगा
अक्षर पटेल ने नौ रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर ने कहा, ‘‘मैं अब बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए मैंने गेंद टर्न भी की. इस साल के शुरू में मेरा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू अच्छा रहा और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया. अब मेरी निगाह टेस्ट सीरीज पर हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Axar patel, Cricket news, Harshal Patel, IND vs NZ, India vs new zealand, Mitchell Santner, Rohit sharma