Thursday, November 18, 2021
HomeखेलIND vs NZ : रांची में होने वाले टी-20 मैच को लेकर...

IND vs NZ : रांची में होने वाले टी-20 मैच को लेकर पिच क्यूरेटर ने की भविष्यवाणी, बताया टॉस की क्या रहेगी भूमिका


Image Source : GETTY
JSCA International Stadium Ranchi 

Highlights

  • बल्लेबाजों के लिए मददगार है रांची की पिच
  • ओस की भूमिक होगी अहम, टॉस होगा निर्णायक
  • सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से है आगे, न्यूजीलैंड के पास वापसी का आखिरी मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के दौरान भारी ओस गिरने की आशंका जताई जा रही है। झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार से सौ फीसदी दर्शकों के प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद उन्हें स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है। 

राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक दोनों टीके लगवा चुके लोगों या आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। सहाय ने कहा ,‘‘ राज्य सरकार सौ फीसदी उपस्थिति की अनुमति दे दी है और हमें उम्मीद है कि भारत में लंबे समय के बाद स्टेडियम पूरा भरा होगा। दीर्घाओं में खाने पीने का सामान भी मिलेगा। हालात सामान्य हो रहे हैं ’’ 

यह भी पढ़ें- नस्लवादी टिप्पणी मामले में एलेक्स हेल्स ने दी सफाई, आरोप से किया इनकार

उन्होंने कहा ,‘‘लोग दो साल से लॉकडाउन से थक गए हैं और इस मैच को लेकर काफी रोमांच है। एक बार फिर सड़कों पर लोग दिखेंगे।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जायेगा। 

उन्होंने कहा ,‘‘ जगह जगह जांच होगी और दर्शकों को दोनों टीकों का प्रमाण पत्र या 48 घंटे के भीतर वाली नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।’’ 

करीब 39000 की क्षमता वाले स्टेडियम के टिकट 900 रूपये से लेकर 9000 रूपये के बीच है और ऑनलाइन बिक चुके हैं। सहाय ने कहा ,‘‘हमारे पास 80 टिकट बचे हैं जो आपात कोटा के लिये हैं। उनकी बिक्री नहीं होगी। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20: ‘मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं’, जीत के बाद बोले सूर्यकुमार

रांची के दुलारे और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शहर में हैं लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं। 

सहाय ने कहा ,‘‘धोनी यहीं है और आज ही कोर्ट पर टेनिस खेला। हम कह नहीं सकते कि वह मैच देखने आयेंगे या नहीं।’’ इस बीच मुख्य क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शाम साढे सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी। 

आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी20 टूर्नामेंट के लिये हुआ था। 





Source link

Previous articleबीमारी के मारे, ये सितारे: बैटिंग करते हुए टूट गया था Anil Kumble का जबड़ा, ठीक करने के लिए होती है ये सर्जरी
Next articleकियारा आडवाणी का तरीका अपनाकर कम किया जा सकता है ब्रेकअप का दर्द
RELATED ARTICLES

IND vs NZ, 2nd T20I : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगा भारत, मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

रोजर फेडरर को है बडे टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी मैच के साथ विदाई की उम्मीद

सैयद मुश्ताक अली: राजस्थान को 9 विकेट से हराकर विदर्भ सेमीफाइनल में पहुंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular