Tuesday, November 23, 2021
HomeखेलIND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सैंटनर को...

IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सैंटनर को है दमदार वापसी की उम्मीद


Image Source : GETTY
Mitchell Santner

Highlights

  • न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में मिली है 3-0 से करारी हार
  • कानपुर में 25 नवंबर से खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट
  • मिशेल सेंटनर को टेस्ट मुकाबले में है टीम की वापसी की उम्मीद

न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कहा कि टी20 सीरीज में हार के बाद वह और उनके साथी स्पिन गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिनरों की मददगार पिचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत ने टी20 विश्व कप में जल्दी बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 

न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन सहित अपने कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में विश्राम दिया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत होगी। सैंटनर ने तीसरे टी20 के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘उम्मीद है कि खिलाड़ी कानपुर में पहले टेस्ट मैच के लिये तैयार होंगे। यह फिर से एक और त्वरित बदलाव होगा। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर हैं। हम जानते हैं कि स्पिन इस सीरीज में अहम भूमिका निभाएगी। यह परिस्थितियों का अधिक से अधिक फायदा उठाने से जुड़ा है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : रोहित शर्मा ने की रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ, दिया यह बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल कितने अच्छे गेंदबाज हैं। हमारे पास भी अयाज (पटेल) और (विलियम) सोमरविले जैसे गेंदबाज हैं जो स्पिनरों की मददगार पिच पर खेलने को लेकर उत्सुक हैं।’’ 

सैंटनर भारत में मिलने वाली कड़ी चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने 2016-17 की सीरीज को याद किया जब उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि आप भारत के खिलाफ किस प्रारूप में खेल रहे हैं। उन्हें हराना बहुत मुश्किल है। हमने 2016 में यह देखा है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND v NZ : ‘हमें अपने पांव जमीन पर रखने होंगे’, सीरीज जीतने के बाद बोले कोच द्रविड़

सैंटनर ने यहां तीसरे टी20 में टीम की अगुवाई की जिसमें 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी पूरी टीम 111 रन पर आउट हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्व कप से त्वरित बदलाव था लेकिन हमें स्वयं पर गर्व है कि हमने भारत की बहुत अच्छी टीम के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेली। उन्होंने फिर से दिखाया कि भारत को उसकी धरती पर हराना बेहद मुश्किल है। हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया।’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

IPL 2022: एमएस धोनी को मिल गया चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी! देश का साथ छोड़ा, पर लीग में उतरेगा

‘राहुल द्रविड़ हैं मेरी पहली मोहब्बत’ बॉलीवुड अभिनेत्री बोलीं- बस उनके लिए ही….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Why is Goh's Pokeball so special? | Goh's Pokeball Secret ! Pokemon In Hindi

Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, भगवान गणेश देंगे सुख-समृद्धि का वरदान

Funny Comedy Video कार पहियों रनिंग रेस Car Wheels Running Race Hindi Kahaniya हिंदी कहनिया