Kane Williamson and Tim Southee
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह अपना पूरा ध्यान 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर लगाना चाहते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने विज्ञप्ति में बताया कि तेज गेंदबाज टिम साउदी लिमिटेड ओवरों की सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले जयपुर के वायु प्रदुषण पर केएल राहुल का बड़ा बयान
एनजेडसी ने कहा, ‘‘बुधवार की शाम को टी20 सीरीज के पहले मैच तथा उसके बाद शुक्रवार और रविवार की रात को होने वाले मैचों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि विलियमसन टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे जो कि जयपुर में ही अभ्यास कर रहे हैं।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टिम साउदी बुधवार को पहले टी20 मैच में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर दोनों सीरीज के लिये उपलब्ध रहेंगे। ’’
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं अजिंक्य रहाणे
दायें पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की प्रगति अच्छी है और उनके टी20 सीरीज के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है।
तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाएंगे।