नई दिल्ली. भारत के खिलाफ रांची में हुए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) बल्ले से नाकाम रहे. वो एक-एक रन के लिए जूझते नजर आए और न्यूजीलैंड की पारी का 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. दरअसल, भुवनेश्वर के इस ओवर की पहली 4 गेंद में सिर्फ 2 रन ही आए थे. इससे नीशम परेशान हो गए और तेजी से रन बनाने की कोशिश में उन्होंने भुवनेश्वर की पांचवीं गेंद में जोरदार शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके बैट के निचले हिस्से पर लगी और बल्ला टूट गया और उसका टूटा हुआ हिस्सा भुवनेश्वर के सिर के ऊपर से मैदान में जा गिरा. इसकी अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने नीशम को पवेलियन भेज दिया. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा.
IND vs NZ: रोहित शर्मा के 450 छक्के पूरे, गेल और अफरीदी के क्लब में शामिल, पहले भारतीय भी बने
इस करो या मरो के मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. 20 ओवर में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 15 गेंद में 31 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के टी20 में सबसे अधिक रन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 31, मार्क चैपमैन ने 21 और सिक्सर किंग ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन की अहम पारी खेली. भारत के लिए डेब्यू मैच में हर्षल पेटल ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं अश्विन, अक्षर, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ 2021, India vs new zealand, India vs New Zealand 2021, Jimmy Neesham