नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) खत्म हो चुका है. भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई. वहीं न्यूजीलैंड की टीम खिताब से चूक गई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दर्द को भुलाकर भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम 17 नवंबर को जयपुर में 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए आमने सामने होगी. पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के घरेलू मैदान रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले धोनी का रांची के JSCA स्टेडियम में आना जाना लगा है और वह इस दौरान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. स्टेडियम में धोनी जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया है.
Latest video of MS Dhoni at JSCA 💪🔥#MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/KFUs65mp86
— Nithish Msdian (@thebrainofmsd) November 14, 2021
धोनी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेडियम में जाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने झारखंड की अंडर 19 के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया.
Recent video of MS Dhoni at JSCA giving his autograph to Jharkhand U19 players! 😍❤️
🎥 : Kushmahi7 #MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/mr6l2JXnjS
— Nithish Msdian (@thebrainofmsd) November 14, 2021
हार्दिक पंड्या स्वदेश लौटते ही मुश्किल मे फंसे, जब्त हुई 5 करोड़ की घड़ियां!
हार्दिक पंड्या स्वदेश लौटते ही मुश्किल में फंसे, जब्त हुई 5 करोड़ की घड़ियां!
डेविड वॉर्नर को किसी और वजह से किया गया था SRH से बाहर, कोच का बड़ा खुलासा
एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के मेंटर थे. हालांकि बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ उनकी कुछ खास यादें नहीं जुड़ पाई. भारतीय टीम इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. यहीं नहीं वर्ल्ड कप में पहली बार उसे पाकिस्तान के हाथों हार का भी सामना करना पड़ा था और वो भी 10 विकेट से. हालांकि टीम इंडिया से जुड़ने से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, India vs new zealand, Ms dhoni, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021