Highlights
- भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मैच में 5 विकेट से हराया
- कप्तान रोहित शर्मा ने माना, न्यूजीलैंड से मिली हमें कड़ी टक्कर
- भारत के लिए सुर्यकुमार ने की बेहतरीन बल्लेबाजी, बनाए 62 रन
न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में पांच विकेट से हराने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा। भारत ने जीत के लिये 165 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया।
रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिये और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती। ’’
यह भी पढ़ें- IND vs NZ : पहले टी-20 में मिली हार के बाद छलका टिम साउदी का दर्द, बताया कहां हुई टीम से चूक
उन्होंने कहा ,‘‘ एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’’
आपको बता दें की भारत की इस जीत में टीम के बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव ने शानदार 40 गेंद में 62 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 48 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि केएल राहुल ने 15 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपक चाहर और मोम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए