Sunday, December 5, 2021
HomeखेलIND vs NZ: अक्षर पटेल ने मोहम्मद सिराज से क्यों कहा- आप...

IND vs NZ: अक्षर पटेल ने मोहम्मद सिराज से क्यों कहा- आप गेंद डाल रहे थे या मौत? देखें Video


मुंबई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा कि रॉस टेलर को फेंकी गई गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘स्वप्निल’ गेंद होगी. सिराज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन (India vs New Zealand) न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती स्पेल में टॉप ऑर्डर के 3 विकेट जल्दी-जल्दी चटका दिए. टेलर को फेंकी गई गेंद के बारे में सिराज ने कहा कि योजना इनस्विंग गेंद के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर हिट करें. लेकिन जिस तरह से मैं लय में आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद क्यों नहीं फेंकू. यह कारगर रही.

बीसीसीआई (BCCI) ने मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल (Axar Patel) का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अक्षर यह कहते हैं कि आप गेंद डाल रहे या मौत. इस पर सिराज ने कहा, ‘चोट के बीच मैं आउटस्विंग पर मेहनत कर रहा था. एक ही जगह गेंद डालने की योजना थी, जो सफल रही. इस कारण मैं अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा.’ जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान चोट लगने के कारण वे खेल नहीं रहे थे. कानपुर में पहले टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका दिया गया था.

बाउंसर को लेकर कप्तान कोहली से की थी बात

हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू की तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिए एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी की थी. मेरा ध्यान इसी पर था.’ सिराज ने टॉम लाथम (Tom Latham) को आउट करने के लिए 147 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार का बाउंसर फेंका था. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में किसी भी गेंदबाज ने उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल नहीं किया था. इसे लेकर मैंने विराट कोहली (Virat Kohli) से भी बात की थी. अंत में मेरी योजना काम कर गई.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: एजाज पटेल ने काटा स्पेशल केक, इसमें लिखकर बताया कैसे किया टीम इंडिया का शिकार

यह भी पढ़ें: BCCI AGM: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर नई तारीख आई सामने, बीसीसीआई ने लगाई मुहर

टीम इंडिया (Team India) के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रन पर सिमट गई थी. मोहम्मद सिराज के अलावा ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने 4 विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 69 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मैच में अभी 3 दिन का समय बचा है. ऐसे में मैच का रिजल्ट आना तय है.

Tags: Ajaz Patel, Axar patel, Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Mohammed siraj, Team india, Virat Kohli





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular