IND vs ENG: टीम इंडिया को लेकर इस अंग्रेज का बयान जीत लेगा आपका दिल, कोहली पर भी किया ये कमेंट!


नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चौथे टेस्ट में पराजित कर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद टीम इंडिया की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. बड़े-बड़े दिग्गज भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के ही एक दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर एक दिल जीतने वाला बयान दिया है. 

जमकर हुई विराट की तारीफ 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली ने मैच के अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया. हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है. लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए.’

भारतीय टीम के लिए यह जीत शानदार है क्योंकि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और उसने इंग्लैंड को सिर्फ 99 रनों की बढ़त ही लेने दी थी. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा.

कोहली सब चीज को सोने में बदल रहे हैं- हुसैन

हुसैन ने कहा, ‘हर गेंदबाजी परिवर्तन ने काम किया. जब कोहली ने टी के बाद दूसरी नई गेंद ली तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रैग ओवरटोन का विकेट लिया. यह कोहली का मिडास टेस्ट था और वह जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी. भारत अब प्रसिद्ध सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है.’ उन्होंने कहा कि भारत ने शायद ही चौथे टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस किया होगा.

अश्विन को नहीं किया होगा मिस

हुसैन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के स्पिनर अश्विन का चयन न होना भी अप्रासंगिक हो गया. लोगों ने कहा कि भारत उन्हें याद करेगा. कोहली ने कहा कि नहीं, हम नहीं करेंगे. मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं और वह सही थे. जेम्स एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था.’

 

VIDEO-

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: