IND vs ENG: और ज्यादा बढ़ी विराट ब्रिगेड की टेंशन, इंग्लिश टीम में शामिल हुए दो खतरनाक गेंदबाज


नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हारने के बाद भारतीय टीम ओवल टेस्ट में वापसी करने की कोशिश करेगी लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इंग्लैंड की टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.   

फिट हुए ये दो गेंदबाज

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने रविवार को कहा कि तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और वो भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गए हैं. लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान वुड के दाहिने कंधे में चोट लग गई थी, जबकि वोक्स एड़ी की चोट से उबर चुके हैं. वोक्स जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं.

वोक्स होंगे टीम में शामिल

वोक्स ने शुक्रवार को एक घरेलू टी20 मैच खेला और इसी के साथ बेन स्टोक्स तथा जोफ्रा आर्चर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. सिल्वरवुड ने रविवार को कहा, ‘दोनों खिलाड़ी फिट है. वुड कल सुबह गेंदबाजी कर रहे थे. वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वोक्स ने भी खेल में वापसी की है तो वह भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे.’

बटलर हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड की टीम ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को जीतकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. सीरीज का चौथा टेस्ट दो सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ मौजूद रहने के लिए सीरीज के बाकी के दोनों टेस्ट से बाहर सकते हैं और ऐसे में जॉनी बेयरस्टो विकेट के पीछे मोर्चा संभालेंगे.

कोच ने बेयरस्टो का समर्थन करते हुए कहा, ‘हां, मुझे पूरा विश्वास है कि अगर जॉनी (बेयरस्टो) से पूछा जाए तो वह काम कर सकता है, वह इसके लिए तैयार है. हम पहले ही इस बारे में बातचीत कर चुके हैं. वह ऐसा करके खुश है.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: